MP व्यापम भर्ती 2021: 220 ANMTST पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई
punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 12:45 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: मध्य प्रदेश प्रोफेश्नल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने असिस्टेंट नर्स मिडवाइफ ट्रेनिंग सेलेक्शन टेस्ट (ANMTST) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 9 जनवरी से 23 जनवरी 2021 तक किए जाएंगे।
15 और 16 फरवरी को परीक्षा
रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 220 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। परीक्षा 15 और 16 फरवरी 2021 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
योग्यता व आयुसीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त से 12वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदन के लिए आयुसीमा 17 से 30 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को तय नियमानुसार आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित कैटेगरी अथवा मध्यप्रदेश के बाहर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुरू 460/- रुपये है जबकि राज्य के आरक्षित उम्मीदवारों के लिए शुल्क 260/- रुपए है।
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें