MP SET 2018: असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भर्ती

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 01:37 PM (IST)

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए 'स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2018' का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। मध्य प्रदेश SET 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 अक्टूबर से शुरू होगी। यह परीक्षा कुल 19 विषयों में आयोजित की जाएगी। बता दें कि 11 नवंबर अप्लाई करने की लास्ट डेट है। 


MP SET 2018: योग्यता
कैंडिडेट्स को कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर की डिग्री पास होना जरूरी है। आरक्षित श्रेणी को 5 फीसदी छूट मिलेगी यानी उनके लिए 50 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री पास होना जरूरी है। 

क्या है पैटर्न 
SET इस परीक्षा का पैटर्न UGC द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) जैसा ही रखा गया है। इसमें 2 पेपर होंगे। पहला पेपर कम्पल्सरी होगा जिसमें जनरल अवेयरनेस, टीचिंग और रिचर्स ऐप्टिट्यूड के 50 ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे। कैंडिडेट्स को इस पेपर को हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा। वहीं दूसरा पेपर सब्जेक्ट वाइज होगा। जिसमें कुल 100 ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे। परीक्षा अवधि 2 घंटे की होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News