MP बोर्ड ने जारी किया 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल, देखें किस दिन होगी कौन सी परीक्षा

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 12:08 PM (IST)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। बता दें कि मध्य प्रदेश में 12वीं की परीक्षा 9 जून से होंगी और ये परीक्षाएं 15 जून तक चलेंगी। बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार ये परीक्षा दो पालियो में होंगी- पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 से 5 बजे तक परीक्षा होगी। एमपी बोर्ड ने परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स, टीचर्स व अन्य मौजूद लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर समेत हर जरूरी सुरक्षा मानदंडों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

देखे डिटेल 
9 जून से होंगी परीक्षाएं
एमपी बोर्ड में 12वीं के स्थगित पेपरों की परीक्षा कराने को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया है।
दोपहर 2:00 बजे भूगोल

10 जून-
सुबह 9:00 बजे बुक कीपिंग एवं अकाउंटेंसी

दोपहर 2:00 बजे क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर
-दूसरा प्रश्नपत्र वोकेशनल कोर्स

11 जून-
सुबह 9:00 बजे बायोलॉजी
दोपहर 2:00 बजे अर्थशास्त्र

12 जून-
सुबह 9:00 बजे व्यवसायिक अर्थशास्त्र
दोपहर 2:00 बजे एनिमल हसबेंडरी मिल्क रेट पोल्ट्री फार्मिंग एंड फिशरीज

13 जून-
सुबह 9:00 बजे राजनीति शास्त्र दोपहर 2:00 बजे,1..शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य
2..स्टिल लाइफ एंड डिजाइन
3..द्वितीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स

15 जून-
सुबह 9:00 बजे केमिस्ट्री
दोपहर 2:00 बजे,1..विज्ञान के तत्व 2..भारतीय कला का इतिहास
3.. तृतीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स के लिए जाएंगे..

10वीं और 12वीं में 20 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी
एमपी बोर्ड में दसवीं और बारहवीं में 20 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।  बोर्ड एग्जाम में 3542 सेंटर बनाए गए थे. अब सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा होने पर परीक्षा केंद्र की संख्या दोगुनी करनी होगी। 

ऐसे करें चेक 
ये डेटशीट मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की वेबसाइट mpbse.nic.in पर अपलोड की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News