MP Board Supplementary 2019: जारी हुए10वीं, 12वीं के एडमिट कार्ड, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

Monday, Jun 24, 2019 - 09:58 AM (IST)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सप्‍लीमेंट्री परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी कर दिए गए है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। सूत्रों के मुताबिक इस बार परीक्षा में 4 लाख से अधिक स्‍टूडेंट्स शामिल होंगे। वहीं ये परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी। 

बता दें कि इस बार 10वीं सप्‍लीमेंट्री परीक्षा  4 जुलाई से 10 जुलाई तक आयोजित करवाई जाएगी जबकि 12वीं के एग्‍जाम 4 से 12 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। इस साल हाईस्कूल की परीक्षा में  11,32,741 परीक्षार्थी और हायर सेकेंड्री परीक्षा में लगभग 7,32,319 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं हाईस्कूल परीक्षा के लिए 3,864 परीक्षा केन्द्र और हायर सेकेंड्री परीक्षा के लिए 3,554 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। 

गौरतलब है कि एमपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 का परिणाम 15 मई को घोषित किया गया था। लगभग 13 लाख छात्रों के लिए परिणाम घोषित किए गए थे। 10वीं में कुल पास पर्सेंटेज 61.32% था जबकि 12वीं में 72.37% था। इस साल एमपी बोर्ड की पूरक परीक्षा में लगभग 4 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है।

ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising