MP Board Result 2019: जल्द जारी हो सकता है 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

Sunday, Apr 28, 2019 - 03:14 PM (IST)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों का ऐलान जल्द कर सकता है। 10वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंस्ट रिजल्ट का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है। मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से संचालित हाईस्कूल मुख्य परीक्षाएं 1 मार्च से आरम्भ हुईं थी और 27 मार्च तक चली थीं। वहीं इंटर की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चली थीं।

सूत्रों के मुताबिक एमपी बोर्ड मई के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट घोषित कर सकता है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह रिजल्ट देखने के लिए मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर  जाकर देख सकते है। पिछले साल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 14 मई 2018 को घोषित किया गया था। इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में लगभग 18 लाख छियासठ हजार से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। वहीं, हायर सेकेंड्री परीक्षा में लगभग 7,32,319 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। 

ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

bharti

Advertising