MP board result 2019: इस दिन जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

Monday, May 13, 2019 - 06:51 PM (IST)

नई दिल्ली : मध्‍यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  की ओर से आयोजित की गई 10वीं, 12वीं क्लास की परीक्षा का रिजल्ट 15 मई को जारी कर दिया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। इस बारें अधिक जानकारी देते हुए बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि इस  रिजल्ट परिणाम घोषित होने के समय मेधावी छात्रों को सम्मानित नहीं किया जाएगा, क्योंकि लोकसभा चुनाव के चलते  आदर्श आचार संहिता लगी हुई है।

गौरलतब है कि इससे पहले मध्‍यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्डऔर स्कूल शिक्षा विभाग एक समारोह में परिणाम की घोषणा के साथ मेधावी छात्रों को सम्मानित करते थे जो शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है। इस साल मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से संचालित हाईस्कूल मुख्य परीक्षाएं 01 मार्च से आरम्भ हुईं थी और 27 मार्च तक चली थीं। वहीं इंटर की परीक्षाएं 2 मार्च से  2 अप्रैल तक चली थीं। प्रदेश की सबसे बड़ी इन परीक्षाओं में लगभग 18 लाख छियासठ हजार से अधिक परीक्षार्थी  सम्मिलित हुए थे। । हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 11,32,741 परीक्षार्थी तथा हायर सेकेंड्री परीक्षा में लगभग 7,32,319 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। हाईस्कूल परीक्षा के लिए 3,864 परीक्षा केन्द्र और हायर सेकेंड्री परीक्षा के लिए 3,554 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।


 

bharti

Advertising