MP Board Exam- 12वीं का रिवाइज्ड टाइम टेबल हुआ जारी, देखे कब से शुरू एग्जाम

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 12:52 PM (IST)

नई दिल्ली: माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की ओर से  बारहवीं का रिवाइज टाइम टेबल जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिवाइज टाइम टेबल देख सकते है। बता दें कि अब कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 9 जून से 16 जून तक आयोजित होंगी।  पहले परीक्षाएं 9 जून से 15 जून तक आयोजित थींं। पेपर के क्रम में भी एमपी बोर्ड ने बदलाव किया है  अब हायर मैथमेटिक्स की जगह पहला पेपर केमिस्ट्री का होने जा रहा है। 

एमपी बोर्ड का संशोधित टाइम टेबल
9 जून
सुबह 9:00 बजे केमेस्ट्री

दोपहर 2:00 बजे भूगोल
10 जून
सुबह 9:00 बजे बुक कीपिंग एवं अकाउंटेंसी
दोपहर 2:00 बजे प्रथम प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स

11 जून
सुबह 9:00 बजे बायोलॉजी

12 जून
सुबह9:00 बजे व्यावसायिक अर्थशास्त्र
दोपहर 2:00 बजे एनिमल हसबेंडरी मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एंड फिशरीज

13 जून
सुबह 9:00 बजे राजनीति शास्त्र
दोपहर 2:00 बजे
1. शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य
2. स्टिल लाइफ एंड डिजाइन
3. द्वितीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स

15 जून
सुबह 9:00 बजे हायर मैथमेटिक्स
दोपहर 2:00 बजे
1.विज्ञान के तत्व
2.भारतीय कला का इतिहास
3.तृतीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स

16 जून
सुबह 9.00बजे अर्थशास्त्र
दोपहर 02.00बजे क्रॉप प्रोडक्शन एवं हर्टीकल्चर

17 मई को सीएम ने तारीखों की घोषणा
10वीं और 12वीं के पेपर कोरोना महामारी के चलते 21 मार्च से स्थगित थे 2 और 3 मार्च से शुरू हुई परीक्षा के 19 मार्च तक ही पेपर हो सके थे।  स्थगित पेपर को लेकर 17 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए दसवीं के बचे हुए पेपर नहीं लिए जाएंगे। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 9 जून से आयोजित की जाएंगी। 

9जून से 16 जून तक दो पालियों में परीक्षा होंगी. सुबह 9 से 12 बजे तक पहली पाली में तो दोपहर 2 से 5 बजे दूसरी पाली में पेपर आयोजित होंगे।  17 मई को मुख्यमंत्री के परीक्षाओं की घोषणा के बाद 20 मई को एमपी बोर्ड में 12वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया था, अब एमपी बोर्ड ने संशोधित टाइम टेबल जारी किया है। 12वीं के पेपर अब 9से 16जून तक आयोजित होंगे. पहले पेपर 9 जून से 15 जून तक आयोजित थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News