MP Board exam 2019: बारहवीं की परीक्षा में पकड़ा फर्जी परीक्षार्थी

Sunday, Mar 03, 2019 - 05:21 PM (IST)

 मुरैना : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में हायर सेकेंडरी के हिंदी विषय के प्रश्न पत्र के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जौरा के एक परीक्षा केंद्र पर एक युवक सतेंद्र रावत फर्जी परीक्षार्थी बनकर कुलदीप रावत की परीक्षा दे रहा था। केंद्राध्यक्ष विनोद सिंह सिकरबार ने इस युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पॉलिटेक्निक भाग-2 परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी मोहन बघेल अपनी उत्तर पुस्तिका को लेकर फरार हो गया। परीक्षा सम्पन्न होने के बाद जब केंराध्यक्ष ने उत्तर पुस्तिकाओं की गणना की तब पता चला कि एक उत्तर पुस्तिका गायब है।

 केंद्राध्यक्ष ने इस परीक्षार्थी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। बताया गया कि नकल विरोधी उडऩ दस्ते ने जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर छह ही परीक्षार्थियों को नकल करते हुये रँगे हाथों पकड़ा जिनके विरूद्ध नकल के प्रकरण दर्ज किये गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस विषय के लिये कुल 21 हजार 653 में से बीस हजार 650 परीक्षार्थी ही शामिल हुये, जबकि एक हजार 03 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 

bharti

Advertising