MP Board Exam 2019 : 10वीं गणित के पेपर में पकड़े 22 नकलची

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 03:41 PM (IST)

भिंड :  मध्यप्रदेश के भिंड जिले में माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा संचालित 10वीं के गणित के पेपर में 22 नकलची पकड़े गए। कल इसी दौरान एक छात्र को नकल में सहयोग करने के आरोप में एक केंद्राध्यक्ष को भी निलंबित कर दिया गया। केंद्राध्यक्ष केदार सिंह ने एक छात्र की नकल की पर्ची उठाकर अपनी जेब में रख ली थी। कलेक्टर छोटे सिंह ने केंद्राध्यक्ष केदार सिंह को निलंबित कर दिया।

परीक्षा में लापरवाही पर कलेक्टर ने 2 केंद्राध्यक्ष की वेतनवृद्वि रोकने का नोटिस दिया है। कल 10वीं गणित के पेपर में जिलेभर में 22 नकलची पकडे गए हैं। नकल पर सख्ती के चलते 26 हजार 903 छात्र परीक्षा देने पहुंचे। जिले भर के 64 परीक्षा केंद्रों में एक हजार 827 छात्र गैर हाजिर रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News