MPBSE Board Exam : एमपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं परीक्षा की तारीखों में किया बदलाव, देखें नया शेड्यूल

punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 02:00 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 10वीं-12वीं परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। नए शेड्यूल के अनुसार, 10वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल से 19 मई 2021 तक करवाईं जाएंगी। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 1 मई से 21 मई 2021 तक होंगी। 


जारी हुए नए शेड्यूल के मुताबिक, 10वीं के मैथ्स और 12वीं की बायोलॉजी, संगीत और इनफॉर्मेटिक प्रैक्टिस की तारीखों में भी बदलाव किया गया है। 10वीं मैथ्स की परीक्षा पहले 15 मई को होनी थी लेकिन अब यह परीक्षा 19 मई को आयोति होगी। वहीं, 12वीं की बायोलॉजी, संगीत और इनफॉर्मेटिक प्रैक्टिस की परीक्षाएं क्रमश: 20, 11 और  21, मई को होंगी। ये पहले ये परीक्षाएं 11, 28 , और 12 मई को आयोजित होनी थी।


एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.mpbse.nic.in के जरिए रिवाइज्ड एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं। परीक्षाएं सुबह 8 बजे से शुरू होंगी। छात्रों को परीक्षा हाल में  7.30 बजे पहुंचना होगा। वहीं, अभ्यर्थियों को कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी सहित पूर्व प्राथमिक स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 30 अप्रैल से 18 मई तक आयोजित होगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News