यहां खानापूर्ति करने के लिए मजबूर हो रहे हैं अधिकतर School

Monday, Sep 04, 2017 - 09:13 AM (IST)

गुरदासपुर : स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सरकार ने सितम्बर के पहले 15 दिन पंजाब भर के स्कूलों में स्वच्छता पखवाड़ा मनाने की हिदायतें दी हैं लेकिन अधिकतर सरकारी स्कूलों में सफाई कर्मचारी न होने के कारण वे स्कूल इन हिदायतों की पालना करने के लिए खानापूर्ति कर रहे हैं। स्कूलों में सफाई व्यवस्था की असल तस्वीर केंद्र सरकार की तरफ से करवाए गए राष्ट्रीय मुकाबलों में पंजाब के सिर्फ 3 स्कूलों को अवार्ड मिलने से सामने आती है। अध्यापकों की बेबसी यह है कि वे न तो खुद सफाई कर सकते हैं और न ही विद्यार्थियों से करवा सकते हैं। यहां तक कि इन स्कूलों को जरूरी फंड भी नहीं मिलते जिससे वे किसी को निजी तौर पर दिहाड़ी देकर सफाई करवा सकें। 


 

Advertising