60 हजार से अधिक युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर: रूपाणी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 29, 2019 - 12:35 PM (IST)

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सोमवार को यहां कहा कि 60 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। रूपाणी ने सोमवार को अहमदाबाद में गुजरात यूनिवर्सिटी से संबद्ध महाविद्यालयों और अनुदानित महाविद्यालयों के छात्रों के लिए 60 हजार से अधिक रोजगार के अवसर मुहैया कराने वाले मेगा प्लेसमेंट फेयर का उद्घाटन किया। उन्होंने गुजरात के युवाओं को शिक्षा के साथ रोजगार सृजन के लिए राज्य में 28 जनवरी से 13 फरवरी तक 33 मेगा प्लेसमेंट फेयर आयोजित कर ‘‘हर हाथ को काम‘‘ का मंत्र साकार करने का संकल्प जताया। उन्होंने कहा कि 60 फीसदी से अधिक युवा आबादी वाले देश में युवाधन की शक्ति और सामथ्र्य को उचित रोजगार अवसर प्रदान कर गुजरात रोजगार सृजन और युवा शक्ति को निखार देने में भी रोल मॉडल बने ऐसी मंशा है। मुख्यमंत्री ने आर्थिक उन्नति को परिभाषित करते हुए कहा कि जब गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार दूर हो तथा शिक्षा का दायरा बढ़े और रोजगार का सृजन हो तब सही मायने में आर्थिक उन्नति कही जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2022 तक सुजलाम-सुफलाम और आर्थिक, शैक्षणिक दृष्टि से उन्नत और सशक्त देश बनाने की जो प्रेरणा दी है, उसे साकार करने में गुजरात भी ऐसे प्लेसमेंट फेयर के माध्यम से सहयोगी बना है। भूतकाल के शासनों के दौरान रोजगार की सिर्फ बातें हुईं, लेकिन कोई ठोस आयोजन नहीं हुये। रोजगार की चिंता से ग्रस्त युवा पीढ़ी के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और आई-क्रिएट जैसे अभियानों से देश के युवाधन को विश्व युवा बनाया है

 प्लेसमेंट फेयर में सहभागी उद्योगों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी उद्योग राज्य में तभी निवेश करता है जब इंफ्रास्ट्रक्चर, कानून-व्यवस्था, श्रम और शांति आदि सु²ढ़ एवं सरल हो। करीब 17-18 वर्ष पूर्व की स्थिति की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि तब राज्य के विभिन्न इलाके असामाजिक तत्वों के नाम से जाने जाते थे, फिरौती ली जाती थी और राजनीतिक इच्छा शक्ति के अभाव में ऐसे तत्व फल-फूल रहे थे। गुजरात ने उद्योगों के अनुरूप मानव संसाधन तैयार करने के साथ ही युवाधन को अवसर प्रदान करने की भी पहल की है। पिछले 12 वर्ष में रोजगार मुहैया कराने के मामले में गुजरात के एक अग्रणी राज्य के तौर पर उभरने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि रोजगार मेला, जॉब प्लेसमेंट फेयर, स्टार्टअप, इन्क्यूबेशन और नए रोजगार जैसे रोजगार परक माध्यमों से अब हमने युवाओं को जॉब सीकर से जॉब गिवर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि कहा कि आने वाले दिनों में भारत करवट बदलने जा रहा है, ऐसे में कुशल युवाधन और तैयारियों के साथ अगली सदी युवाओं की बनेगी और गुजरात उसमें रोल मॉडल बनेगा। उन्होंने युवा शक्ति को काम और योग्य अवसर मुहैया कराकर गुजरात को विकास के मार्ग पर मजबूती के साथ अग्रसर बनाने की प्रतिबद्धता दर्शाई। उनकी उपस्थिति में तकनीकी शिक्षा निदेशक और मारुति मोटर्स, सीआईआई सहित अन्य समूहों ने कौशल विकास और उत्कृष्टता केंद्र के जरिए रोजगार सृजन के एमओयू किए। इस प्लेसमेंट फेयर में श्रेष्ठ नौकरी दाताओं का प्रमाण पत्र देकर समान किया तथा युवाओं को प्रतीक स्वरूप नियुक्ति पत्र दिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News