राज्य सूचना आयोग में 30 प्रतिशत से ज्यादा पद खाली

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 11:52 AM (IST)

नई दिल्लीः देश में मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के 30 प्रतिशत से अधिक पद खाली हैं। गैर सरकारी संगठन ‘ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया’ की ओर से गुरुवार को जारी किए गए एक अध्ययन में इसकी जानकारी दी गई है।

अध्ययन के अनुसार 2005 से 2016 के बीच सभी सरकारी अधिकारियों (सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के दायरे के तहत केंद्रीय और राज्य सरकार के विभाग) को 2.5 करोड़ से अधिक आरटीआई आवेदन मिलें।

उसने कहा, ‘‘केंद्रीय सूचना आयोग और सूचना आयोग के 156 पदों में से संघ/राज्य स्तर पर करीब 48 पद खाली हैं। यानी केन्द्रीय सूचना आयोग और राज्य सूचना आयोग में 30.8 प्रतिशत खाली पद हैं।’’

 
अध्ययन में कहा गया, ‘‘आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, और नागालैंड के लिए राज्य मुख्य सूचना आयुक्त (10 अक्टूबर, 2018 तक) की नियुक्ति नहीं हुई है।’’ उसने कहा कि मध्यप्रदेश, बिहार, मणिपुर, मेघालय, सिक्किम और त्रिपुरा में भी सूचना आयुक्तों के पद खाली हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News