8वीं, 10वीं और 12वीं को 26,000 से ज्यादा मिलेगी यहां सैलरी, एक click में जाने

Monday, Jul 10, 2017 - 10:39 AM (IST)

नई दिल्ली : सरकारी नौकरी वालो को हमेशा एक सम्मान की नजर से देखा जाता है और उनका एक अलग दर्जा होता है समाज में। भारत में हमेशा से सरकारी नौकरी को लेकर लोग बहुत उत्सुक रहते है और खासकर बच्चो के मां बाप अपने बच्चो के लिए सरकारी नौकरी ही चाहते है। सरकारी नौकरी को पसंद करने के बहुत से कारण है। प्राइवेट नौकरी में काम करने का कोई तय समय नही होता, जब तक काम ख़तम नही हो जाता आप वह से उठ नही सकते। सरकारी नौकरी में ऐसा कुछ नही है, आपका समय काम करने का तय होगा और आप तब अपना ऑफिस छोड़ सकते है। आजकल सभी लोग सरकारी नौकरी पाना चाहते है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है। डिस्ट्रिक कोट कारवार ने स्टेनोग्राफर, प्रोसेस सर्वर के 47 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी इच्छा और योग्यता अनुसार इनके लिए आवेदन कर सकते है।

शैक्षणिक योग्यता -8वीं, 10वीं और 12वीं

एेज क्या होनी चाहिए
18 से 35
 

इन पोस्ट पर इतनी मिलेगी सैलरी
स्टेनोग्राफर - 14,550-26,700

टाइपिस्ट - 11,600-21000

प्रोसेस सर्वर - 11,000-19,000

कर्मचारी - 9,600-14,550

चयन प्रकिया - लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर

अंतिम तिथि - 31 जुलाई 2017

कैसे करें अावदेन - इच्छुक उम्मीदवरा 31 जुलाई 2017 तक अावेदन कर सकते है।

पता - www.ecourts.gov.in  

Advertising