सेना भर्ती के लिए 20 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने किया रजिस्ट्रेशन

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2017 - 05:19 PM (IST)

शिमला : भारतीय थल सेना भर्ती रैली अब 15 सितम्बर  से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा के मैदान में आयोजित की जाएगी। पहले बरसात के दिनों में भारी वर्षा के चलते भर्ती रैली को स्थगित कर दिया गया था। यह भर्ती जुलाई माह में हो रही थी लेकिन सेना भर्ती कार्यालय ने यह तय कर लिया है कि यह रैली जुन्गा के मैदान में लगातार 11 दिन 15 से 24 सितम्बर तक चलेगी। सेना में भर्ती होने के लिए पहले ही 20163 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है जोकि अपनी किस्मत अलग-अलग दिन आजमाएंगे।


यह भर्ती सेना में सैनिक सामान्य ड्यूटी (जी.डी.), सैनिक लिपिक और सैनिक शिक्षा हवलदार पदों के लिए होगी। इसमें प्रतिदिन लगभग 2 हजार अथ्यर्थी भाग लेंगे। सोल्जर जी.डी., सोल्जर क्लर्क व एस.के.टी. वर्ग के लिए शिमला, सोलन, सिरमौर व किन्नौर के अभ्यर्थी पात्र होंगे जबकि एजुकेशन हवलदार के पदों के लिए समस्त हिमाचल व हरियाणा के लिए अभ्यर्थी ही रैली में भाग ले सकेंगे। भर्ती अलग-अलग दिन करवाई जाएगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के द्वारा जारी प्रवेश पत्र में भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रवेश का समय सुबह 2 बजे है, वहीं 3 से लेकर 6 बजे तक दौड़ होगी। बिना ऑनलाइन रजिस्टे्रशन करवाए उम्मीदवार रैली में भाग नहीं ले सकता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News