यहां 1200 से ज्यादा पोस्ट की होगी भर्ती, जानें कहां और कैसे करें अप्लाई

Thursday, Aug 17, 2017 - 01:25 PM (IST)

नई दिल्ली: बेरोजगारों के लिए नौकरी तलाशना और आवेदन करना, दोनों ही अब आसान होगा। क्योंकि ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भारत में कम से कम 1000 से ज्यादा लोगों को नौकरी देने वाला है। इच्छुक उम्मीदवार तय सीमा तक अावेदन कर सकते है।

क्या हैं पोस्ट और पद - 1200
डेटा एनालिटिक्स, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (एनएलपी), आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग (एआईएमएल) और एंड्रॉइड डेवलपर्स।

अमेजन के अन्य विभागों में वैकेंसी 
ये वैकेंसी अमेजन के अलग-अलग विभागों में निकली हैं, जैसे अमेज़ॅन.कॉम, अमेज़ॅन.इन, डिवाइसेस बिजनेस, और क्लाउड कंप्यूटिंग डिवीजन, अमेज़ॅन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस). अपनी वेबसाइट पर, अमेजन ने भारत में 1,245 वैकेंसी के बारे में बताया है. अमेजन ने भारत में अपने ऑफिसों में 50,000 भारतीयों को हायर किया हुआ हैं, भारत अमेजन का अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा वर्क सेंटर है।

इन शहरों में भी निकली है वैकेंसी
ऐडब्लूएस, अमेज़ॅन की सबसे लाभप्रद बिजनेस यूनिट, भारत में 195 लोगों को रोजगार देने की योजना बना रही है. अमेजन ने बेंगलुरु में 557, हैदराबाद में 403 और चेन्नई में 149 पोस्ट पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार इस वेबसाइट https://www.amazon.jobs/ पर जाकर अावदेन कर सकते है।

अंतिम तिथि - जल्दी से जल्दी करें अावेदन 

Advertising