फैलो ऑफ नेशनल एकेडमी के लिए प्रो. मुहम्मद हुए चयनित

punjabkesari.in Thursday, Sep 27, 2018 - 06:07 PM (IST)

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में नैचुरल साइंस फैकल्टी के बायोटेक्नॉलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. मुहम्मद शहिद अशरफ  को देश की प्रतिष्ठित नेशनल आकदमी ऑफ  साइंसेस (एफएनएएससी) में शामिल किया गया है।

प्रो. अशरफ ने सियाचिन सहित हिमालय पर्वत माला क्षेत्र में तैनात सैनिकों में होने वाली ब्लड क्लॉटिंग समस्य के लिए काम किया है। इसी को देखते हुए उन्हें एफएनएएससी में लिया गया है। प्रो. अशहरफ ने हिमालयी पर्वत श्रृंखला क्षेत्र में लोगों में ब्लड क्लॉटिंग की होने वाली परेशानी में प्लेटलैट प्रोटिओम की भूमिका पर खोज की है। उनके अनुसंधान ने पहली बार यह स्थापित किया कि हिमालयी क्षेत्र में तैनात कई जवानों की नसों में थ्राम्बोसिस किन कारणों से हो जाता है, जिसके चलते पैरों में, दिमाग में, फेफड़ों आदि में ब्लड क्लॉट हो जाते हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News