मोदी सरकार दे रही युवाओं को फ्री में जापान जाने और जॉब पाने का मौका

Friday, Oct 13, 2017 - 01:33 PM (IST)

नई दिल्ली : मोदी सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर रोज नया प्रयास कर रही है। अपने इसी प्रयास के तहत सरकार ने युवाओं के लिए सराहनीय कदम उठाया है। सरकार ने ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए 3 लाख युवाओं को जापान भेजने का फैसला किया है। सरकार की कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को 3 से 5 साल के लिए जापान भेजा जाएगा। युवा जापान जाकर वहां की इंडस्ट्रीज के साथ काम करेंगे और नई टेक्नोलॉजी से वाकिफ होंगे। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।भारतीय टेक्निकल इंटर्न्स की इस स्किल ट्रेनिंग पर आने वाला खर्च जापान करेगा।

प्रधान ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय कैबिनेट ने भारत और जापान के बीच टेक्निकल इंटर्न ट्रेनिंग प्रोग्राम (TITP) को लेकर होने वाले मेमोरैंडम ऑफ कोऑपरेशन (MoC) को मंजूरी दे दी है। प्रधान की तोक्यो की 3 दिवसीय यात्रा 16 अक्टूबर से शुरू होगी। प्रधान ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी। TITP एक महत्वाकांक्षी प्रोग्राम है जिसके तहत 3 लाख भारतीय टेक्निकल इंटर्न को 3 से 5 साल के लिए जापान में ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले 3 सालों में इन युवाओं को जापान के वित्तीय सहयोग से ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा।

नौकरी भी मिलेगी
उन्होंने बताया कि वहां जाने वाले हर युवा का कार्यकाल 3 से 5 साल होगा। यह लोग जापानी माहौल में काम करेंगे और वहां रहने-खाने की सुविधा के साथ रोजगार के मौके पाएंगे। उनमें से 50 हजार युवा जापान में नौकरी भी पा सकते हैं।

कैसे होगा चयन
प्रधान ने कहा कि जापान की जरूरतों के मुताबिक इन युवाओं का चयन पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। जब ये युवा जापान से लौटेंगे तो वह भारतीय इंडस्ट्री में योगदान देंगे। एक आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इस समझौते से कौशल विकास के क्षेत्र में दोनों ही देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग का रास्ता साफ होने की उम्मीद है।

Advertising