MBSE HSLC Time Table 2021: मिजोरम बोर्ड ने जारी किया 10वीं परीक्षाओं का टाइम टेबल, करें चेक

punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2021 - 02:01 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने क्लास 10वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा का पूरा शेड्यूल अपलोड किया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा 10वीं के लिए मिजोरम बोर्ड से रजिस्ट्रेशन करवाया था, वे अब 10वीं क्लास का टाइम टेबल चेक कर सकते हैं। डेटशीट के मुताबिक, 10वीं की परीक्षाएं 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगी और यह परीक्षा 15 अप्रैल 2021 को खत्म होगी।

रिपोर्ट के अनुसार इंग्लिश के पेपर की परीक्षा 1 अप्रैल, 2021 को, सोशल साइंस के पेपर की परीक्षा 5 अप्रैल को, होमसाइंस थ्योरी और आईटी थ्योरी के पेपर की परीक्षाएं 7 अप्रैल 2021 को आयोजित होंगी। वहीं, हिंदी, मिजो, नेपाली, बंगाली, इंग्लिश भाषा की परीक्षाएं 9 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएगी। इसके साथ साइंस विषय की परीक्षा 12 अप्रैल को आयोजित की जायेगी। 15 अप्रैल 2021 को साइंस और होमसाइंस सहित अन्य विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।

मिजोरम बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक करवाईं जाएंगी। बता दें कि बोर्ड ने 10वीं में शामिल होने वाले छात्रों की सुविधा के लिए सैंपल पेपर भी जारी कर दिया है। इन सैंपल पेपर की मदद से छात्रों को बोर्ड परीक्षा में किस प्रकार के और कितने प्रश्न पूंछे जायेंगे इन्हें जानने में मदद मिलेगी।

जानें अन्य बोर्ड की परीक्षाएं कब से हो रही हैं शुरू
सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई 2021 से 10 जून 2021 के बीच आयोजित की जाएंगी, जबकि प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च 2021 से शुरू होंगी। राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं 15 मई से 15 जून के बीच आयोजित किये जाने की संभावना है। यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होगी। ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसई) हाईस्कूल सर्टिफिकेट (एचएससी) की परीक्षाएं 3 मई से 15 मई तक आयोजित करेगा। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी अप्रैल में आयोजित की जाएगी। हाल ही में पूरा टाइमटेबल आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News