गर्मी से प्रदूषण में ढह गया ‘मिशन बुनियाद’

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 11:05 AM (IST)

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और अचानक बढ़े प्रदूषण के कारण उत्तरी नगर निगम के स्कूलों में चल रहे मिशन ‘बुनियाद’ की कक्षा पर रोक लगा दी गई है। शनिवार से इसकी कक्षा नहीं दी जाएगी।   पिपोर्ट्स में मिशन बुनियाद के फेल होने की आशंका जताई थी। क्योंकि इन कक्षाओं में छात्र ही नहीं आ रहे थे। 

उत्तरी नगर निगम की तरफ से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और दिन प्रतिदिन बढ़ते तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 16 जून से मिशन बुनियाद स्थगित कर दिया गया है। गर्मी की छुट्टी के बाद यानी 2 जुलाई से नियमित चल रही कक्षाओं के साथ मिशन बुनियाद जारी रहेगा। अधिकारियों की माने तो मिशन बुनियाद में ली गई कक्षाओं का आकलन जुलाई माह के अंत में किया जाएगा। वहीं मिशन बुनियाद की कक्षाओं को स्थगित करने के लिए दक्षिणी और पूर्वी नगर निगम भी विचार कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News