Mission admission : फीस भरने में एक-दूसरे की मदद कर रहे अभिभावक

Sunday, Feb 10, 2019 - 06:55 PM (IST)

नई दिल्ली : राजधानी के लगभग 1700 निजी व मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के दाखिले 4 फरवरी को पहली सूची जारी होने के बाद से शुरू हुए हैं। यह दाखिले जनरल कैटेगरी की सीटों पर 12 फरवरी तक चलेंगे। जिसमें स्कूलों द्वारा बुलाए जाने पर अभिभावक बच्चे के डॉक्यूमेंट्स लेकर फीस जमा करने की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। लेकिन कई अभिभावकों को फीस को लेकर आ रहीं समस्याओं का निदान खुद अभिभावक ही करने में लग गए हैं। कई अभिभावकों ने स्कूलों की फी- स्ट्रक्चर की जानकारी संबंधित पैरेंट्स जिनका उसी स्कूल में नाम आया को भेजी है। जिन स्कूलों की फी -स्ट्रक्चर की जानकारी साझा हुई है उनमें एल्कॉन इंटरनेशनल, स्नेह इंटरनेशनल, मदर मैरी, जीडी गोयनका, भारती पब्लिक स्कूल और डीएवी पब्लिक जैसे स्कूलों के नाम सामने आए हैं। 

इसके अलावा कई स्कूलों द्वारा अभिभावकों को फीस जमा करने के लिए कम समय देने की अभिभावकों में चौतरफा आलोचना हो रही है। सप्ताह भर के जरूरी शेड्यूल से निकलकर अभिभावकों को स्कूल जाना पड़ रहा है। नर्सरी डॉट कॉम के संस्थापक सुमित वोहरा ने बताया कि कई स्कूल सिर्फ 2 दिन का समय अभिभावकों को दे रहे हैं और यह धमकी भी दे रहे हैं कि 2 दिन बाद किसी और बच्चे को आपके बच्चे की सीट पर ले लिया जाएगा। इसे कई अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला करने को लेकर जल्दी में दिखे।

bharti

Advertising