इस कोर्स को करने के बाद मिलता है लाखों का सैलरी पैकेज

Tuesday, Nov 07, 2017 - 02:27 PM (IST)

नई दिल्ली : आज के आधुनिक युग में ज्यादतक युवा अपने करियर को लेकर बहुत सजग हो गए है। 12वीं पास करने से पहले ही वह सोच लेते है कि उन्हें किस फील्ड में अपना करियर बनाना है, लेकिन अब भी बहुत सारे युवा एेसे है जो जल्द अमीर बनने की चाहत रखते है कि किसी भी कोर्स में एडमिश्न लेने से पहले यह सोचते है कि वह किसी एेसे कोर्स में दाखिला लें जिसे पूरा करने के बाद वह जल्दी से जल्दी ज्यादा सैलरी वाली जॉब पा सकें। लेकिन कई बार लोगों को समझ ही नहीं आता कि वह किस कोर्स का चुनाव करें। अगर आप भी अभी तक यह नहीं समझ पाएं है तो कोई बाद नहीं आइए जानते है एक एेसे कोर्स के बारे में जिसे करने के बाद आप लाखों का सैलरी पैकेज पा सकते है। बिजनेस एनालिस्ट बन कर आपको ना कि भारत में बल्कि विदेशों में भी सुनहरा भविष्य देख सकते हैं

बिजनेस एनालिस्ट
बिजनेस ऐनालिस्ट, बिजनस को समझ कर उसकी ग्रोथ, उत्पादकता, रिस्क मैनेजमेंट और कस्टमर्स की मांग के हिसाब से बिजनेस बढ़ाने का हथियार है। यदि कंपनी या ऑर्गनाइजेशन में इनके रोल को देखा जाए तो बिजनेस प्रॉब्लम्स व उनके टेक्नॉलजिकल सलूशंस के बीच ये एक ब्रिज की तरह काम करते हैं।

बिजनस के इन क्षेत्रों में करना होता है काम
स्ट्रैटजिक प्लानिंग करने में, बिजनस मॉडल बनाने में, मॉडल के डिजाइन की प्रोसेसिंग करने में, सिस्टम अनैलिसिस

यहां है डिमांड
फाइनैंस, बैंकिंग, इंश्योरेंस, टेलिकॉम, यूटिलिटीज, सॉफ्टवेयर, सर्विस, गवर्नमेंट ऑर्गनाइजेशन, आईटी सेक्टर, एजुकेशन, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल, एंटेरटेनमेंट, ऑटोमोटिव, ई कॉमर्स सेक्टर्स में बिजनेस एनालिस्ट की बहुत डिमांड है। 

सैलरी
बिजनेस एनालिस्ट मैनेजमेंट की फील्ड में सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज दिए जाने वाली जॉब प्रोफाइल में से एक है। इसमें डिप्लोमा व सर्टिफिकेट करने के बाद आप कम से कम 8 लाख का सालाना सैलरी पैकेज पा सकते हैं। एक्सपीरियंस होने पर कंपनी के प्रोफाइल के अनुसार सैलरी में इजाफा होगा। ग्लोबल होते इस दौर में बिजनस ऐनालिस्ट की मांग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। यहां एक बात और, विदेशों में भारतीय बिजनस ऐनालिस्ट बहुत डिमांड में हैं। इसका फायदा भी उठाया जा सकता है।

बिजनस ऐनालिस्ट कोर्स व ड्यूरेशन
इसमें पीजी, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा व ट्रेनिंग के कोर्स कर सकते हैं। कुछ कोर्सेज इस प्रकार हैं 

पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम इन बिजनस ऐनालिटिक्स: 2 साल
एग्जिक्युटिव प्रोग्राम इन बिजनस ऐनालिटिक्स: 6-12 माह
सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन बिजनस ऐनालिटिक्स: 1 माह
पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम इन बिजनस ऐनालिटिक्स ऐंड बिग डेटा: 2 साल
सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन बिग डेटा ऐंड ऐनालिटिक्स: 6 माह
पोस्ट ग्रैजुएट सर्टिफिकेट इन प्रिडक्टिव बिजनस ऐनालिटिक्स: 10 माह या 1 साल
पीजीडीएम प्रोग्राम विद ऐनालिटिक्स स्पेशलाइजेशन: 2 साल
पीजीडीएम विद स्पेशलाइनजेशन इन बिजनस इंटेलिजेंस ऐंड बिग डाटा: 2 साल
एग्जिक्युटिव प्रोग्राम इन बिजनस ऐनालिटिक्स ऐंड बिजनस इंटेलिजेंस: 6 से 12 माह

यहां से कर सकते है  कोर्स
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनस, हैदराबाद
ग्रेट लेक इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट
एमआईएसबी बकॉनी, मुंबई
एसपी जैन स्कूल ऑफ ग्लोबल मैनेजमेंट, मुंबई
आईआईटी, खड़गपुर
 

Advertising