सेना में भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी

Tuesday, Oct 04, 2016 - 04:13 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रदेश में सेना की भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि केंद्र व राज्य सरकार ने इस त्योहारी सीजन के दौरान बेरोजगार युवाओं के लिए बम्पर भर्तियों का पिटारा खोल दिया है। जिसमें सैकंडरी से लेकर सीनियर सैकण्डरी व स्नातक स्तर तक के बेरोजगार अभ्यर्थी आवेदन के साथ दावेदारी कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक ऐसी ही 9 अहम भर्तियों के बारे में अाज हम अापको बताएगे।जो इस साल के अंत तक आपकी किस्मत बदल सकती हैं। 7 भर्तियों में करीब 13 हजार पद हैं। जिनमें से 5 भर्तियों की परीक्षा तिथि भी तय हो चुकी है। इन भर्तियों में सीकर में सेना भर्ती के अलावा राज्य सरकार की ग्राम सेवक, छात्रावास अधीक्षक, लैब असिस्टेंट, पुस्तकालय अध्यक्ष, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग में कनिष्ठ अनुदेशक, दिल्ली पुलिस में कॉस्टेबल तथा जूनियर इंजीनियर व राजस्थान पोस्टल सर्विस की भर्ती मौजूद है।

हालांकि सेना भर्ती का आवेदन अभ्यर्थियों के लिए फिलहाल परेशानी का सबब बना हुआ है। क्योंकि एक तो दिन में वेबसाइट नहीं चल रही। दूसरी, पिछले साल ऑनलाइन आवेदन करने अभ्यर्थी अपनी पुरानी आई.डी. से आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। गणेश रोजगार सेंटर संचालक सुशील शर्मा ने बताया कि जयपुर पी.आर.ओ. ऑफिस के निर्देश का हवाला देकर कई अभ्यर्थी नाम में थोड़ा संशोधन कर आवेदन कर रहे हैं।


किसे, कब और कहां करना है आवेदन

विभाग: ग्रामीण विकास व पंचायती राज
पद: ग्राम सेवक
पद संख्या: 3648
योग्यता: स्नातक
अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर
आयु:18 से 35
परीक्षा तिथि: 18 दिसंबर
वेबसाइट: rsmssb.rajasthan.gov.in


विभाग: सामाजिक न्याय व अधिकारिता
पद :  छात्रावास अधीक्षक
पद संख्या :  300
योग्यता :  स्नातक
अंतिम तिथि :  31 अक्टूबर
आयु :  21 से 35
परीक्षा तिथि :  18 दिसंबर
वेबसाइट : rsmssb.rajasthan.gov.in


विभाग :  शिक्षा व कृषि विभाग
पद : लैब असिस्टेंट
पद संख्या :  1896
योग्यता :  12वीं विज्ञान
अंतिम तिथि :  27 अक्टूबर
आयु :  18 से 35
वेबसाइट : rsmssb.rajasthan.gov.in


विभाग :  माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर
पद :  पुस्तकालयाध्यक्ष (ग्रेड थर्ड)
पद संख्या :  562
योग्यता : 12वीं व पुस्तकालय विज्ञान में सर्टिफिकेट
अंतिम तिथि: 27 अक्टूबर
आयु : 18 से 35
परीक्षा तिथि :  13 नवंबर
वेबसाइट : rsmssb.rajasthan.gov.in


विभागन कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग
पद : कनिष्ठ अनुदेशक
पद संख्या : 402
योग्यता :  सीनियर सैकण्डरी के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, बीसीए आदि
अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर
आयु : 20 से 37
परीक्षा तिथि: 18 दिसंबर
वेबसाइट : rsmssb.rajasthan.gov.in


विभाग :  राजस्थान पोस्टल सर्विस
पद : मल्टी टास्किंग स्टाफ
पद संख्या : 31
योग्यता :  10वीं व आईटीआई
अंतिम तिथि : 24 अक्टूबर
आयु :18 से 25
वेबसाइट : rsmssb.rajasthan.gov.in


विभाग : दिल्ली पुलिस
पद : कॉन्सटेबल
पद संख्या :  4669
योग्यता :  12वीं
अंतिम तिथि : 10 अक्टूबर
आयु : 18 से 21
परीक्षा तिथि : 4 मार्च 2017
वेबसाइट : ssc.nic.in


पद : जूनियर इंजीनियर
पद संख्या : तय नहीं
योग्यता : इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री
अंतिम तिथि : 28 अक्टूबर
आयु : पद के हिसाब से18 से 32 तक
वेबसाइट: ssc.nic.in


विभाग: भारतीय सेना
योग्यता : पद के हिसाब से
अंतिम तिथि : 24 अक्टूबर
दौड़ तिथि : 4 नवंबर
लिखित परीक्षा : 27 नवंबर
वेबसाइट :  joinindianarmy.nic.in


 

Advertising