अब SBI के साथ मिलकर दिव्यांगों को जॉब के लिए ट्रेनिंग देगा माइक्रोसॉफ्ट

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्ली: देश की प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट, भारतीय स्टेट बैंक के साथ मिलकर दिव्यांगों के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। माक्रोसॉफ्ट ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ मिलकर दिव्यांगों को प्रशिक्षित करने का फैसला किया है, इससे बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा क्षेत्र में रोजगार पा सकें।

Image result for sbi

इस बात की जानकारी एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने दी है। इस फैसले के तहत पहले साल में 500 से अधिक दिव्यांगों को प्रशिक्षित किया जाएगा। 

Image result for Now Microsoft will train the disabled for jobs with SBI

कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह आदर्श साझेदारी है. नौकरी पर रखे जाने योग्य किसी भी तरह की विशेष क्षमता रखने वाले व्यक्ति की पहचान करने की दिशा में प्रशिक्षण क्षेत्र में यह एक नयी शुरुआत है, दिव्यांगों के साथ हमारा अनुभव अच्छा रहा है ।'' माइक्रोसॉफ्ट के वैश्विक बिक्री, विपणन और परिचालन अध्यक्ष जीन फिलिप कॉरटोइस ने कहा किदेश में 2.6 करोड़ से अधिक दिव्यांग लोग हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Related News