MHRD Internship Registration 2019: स्नातकों के लिए इंटर्नशिप का आखिरी मौका, जल्द करें अप्लाई

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 12:39 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय, एमएचआरडी की ओर से इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी लेकिन इस स्कीम के तहत अप्लाई करने का आज आखिरी मौका है। इंटर्नशिप आज के समय में स्नातकों के लिए कुछ सीखने का अच्छा मौका है। स्नातक कर रहे छात्र केंद्र सरकार के मंत्रालय में इंटर्नशिप करके बहुत कुछ सीख सकते हैं। 

इस दौरान उन्हें दस हजार रुपये का स्टाइपेंड भी मिलेगा। छात्रों के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस इंटर्नशिप की घोषणा की थी। बता दें कि इंटर्नशिप नवंबर के अंतिम सप्ताह या दिसंबर 2019 में शुरू होगी जो दो महीने से लेकर छह महीने तक चलेगी। इस स्कीम के तहत ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 10 नवंबर थी जो अब बढ़ाकर 15 नवंबर कर दी गई है। 

ये कर सकेंगे आवेदन
एजुकेशन, सोशल साइंस, आर्ट, मैनेजमेंट, लॉ और इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों में स्नातक या इंटीग्रेटेड पीजी कर रहे छात्रों को ये मौका मिलेगा। 3 या 4 साल के कोर्स के दौरान जो लोग चार सेमेस्टर पूरे कर चुके हैं, उन्हें ये मौका मिल रहा है या जो नवंबर में पढ़ाई पूरी कर लेंगे, वो भी आवेदन कर सकेंगे। 

ऐसे करें चेक 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट mhrd.gov.in  पर जाकर कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News