10 स्कूल, 4600 सीटें,14000 विद्यार्थियों में दाखिले की दौड़, 34 परीक्षा केंद्रों पर आज होगा एंट्रेस

Sunday, Apr 21, 2019 - 11:06 AM (IST)

लुधियाना (विक्की) : राज्य के सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए जहां इस वर्ष विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है वहीं मैरीटोरीयस स्कूलों में भी 11वीं में एडमिशन के लिए स्टूडैंटस ने पिछले वर्षों की अपेक्षा इस बार अच्छा रूझान दिखाया है। यही वजह है कि राज्य के विभिन्न 10 जिलों में सरकार द्वारा चलाए जा रहे मैरीटोरीयस स्कूलों की 4600 सीटों पर दाखिले के लिए इस बार 14 हजार के करीब स्टूडैंटस ने राजिस्ट्रेशन करवाई है। हालांकि इन स्कूलों की सीटों पर एडमिशन तो एंट्रेस टैस्ट को कलीयर करने वाले स्टूडैंटस को ही मिलेगा लेकिन आज हो रहे टैस्ट से एक दिन पहले तक भी विद्यार्थी एंट्रेस टैस्ट फीस जमा करवाने में लगे हुए हैं। सीटों से करीब 3 गुणा अधिक आवेदन आने से एक बात तो साफ हो गई है कि मैरिट में आने वाले स्टूडैंटस ही मैरीटोरीयस स्कूलों में 11वीं के नए मेहमान बनेंगे। 

इस बार यह रहा क्रिटेरिया
सोसाईटी फॉर प्रमोशन ऑफ क्वालिटी एजुकेशन फॉर पूअर एंड मैरीटोरीयस स्टूडैंटस ऑफ पंजाब द्वारा विभिन्न 10 जिलों में चलाए जा रहे इन मैरीटोरीयस स्कूलों में सरकारी स्कूलों के उन मेधावी विद्यार्थियों को दाखिला मिलता है जिन्होने 10वीं कक्षा में 70 प्रतिशत अंक हासिल किए हों। सोसाईटी की ओर से इस बार बनाए गए क्रिटेरिया के मुताबिक जनरल वर्ग के लिए 70 प्रतिशत और एस.सी व एसटी वर्ग के लिए 65 प्रतिशत अंक 10वीं बोर्ड परिणाम में प्राप्त करने निर्धारित किए गए हैं।

मई के पहले हफ्ते में कक्षाएं शुरू करने का लक्ष्य
हालांकि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस बार अभी 10वीं का परिणाम घोषित नहीं किया है लेकिन सोसाईटी ने 11वीं में स्टूडैंटस की पढ़ाई इस बार से समय सिर शुरू करवाने के उदेश्य से मैरीटोरीयस स्कूलों में दाखिले का एंट्रेस टैस्ट कंडक्ट कर लिया। अधिकारियों के मुताबिक टैस्ट को कलीयर करने वाले स्टूडैंटस को मैरीटोरीयस स्कूलों में दाखिले का अवसर मिलेगा। बताया जा रहा है कि मई के पहले हफते में कक्षाएं शुरू हो सकती हैं। 

दोपहर12 से 2 बजे तक  टैस्ट
जानकारी के मुताबिक सोसाईटी की ओर से राज्य भर के 22 जिलों में विद्यार्थियों की संख्या के मुताबिक 34 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। आज दोपहर 12 से 2 बजे तक होने वाले एंट्रेस टैस्ट का परिणाम 1 मई तक घोषित करने की घोषणा सोसाईटी ने पहले ही वैबसाईट पर कर दी है। मैरीटोरीयस स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया को देख रहे शिक्षा विभाग के सुपरिटैंडैंट गुरमीत सिंह ने बताया कि काउंसलिंग मई के पहले सप्ताह शुरू हो जाएगी। 

इन 6 शहरों के मैरीटोरीयस स्कूलों में 3000सीटें 
अमृतसर,लुधियाना,भठिंडा,जालंधर,मोहाली,पटियाला
कुल सीटें-500 प्रति स्कूल
स्ट्रीम-नॉन मैडीकल -लडक़ों की 120,लड़कियों की 180-कुल 300
स्ट्रीम-मैडीकल -लडक़ों की 40,लड़कियों की 60-कुल 100
स्ट्रीम-कामर्स-लडक़ों की 40,लड़कियों की 60-कुल 100

इन 3 शहरों के स्कूलों में 1500 सीटें
फिरोजपुर,गुरदासपुर,संगरूर
कुल सीटें 500 प्रति स्कूल
स्ट्रीम -नॉन मैडीकल-लडक़ों की 111,लड़कियों की 189-कुल 300
स्ट्रीम-मैडीकल -लडक़ों की 32,लड़कियों की 68-कुल 100
स्ट्रीम-कामर्स-लडक़ों की 32,लड़कियों की 68-कुल 100

bharti

Advertising