Police Recruitment 2019: फायरमैन समेत 1015 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Tuesday, Nov 19, 2019 - 12:37 PM (IST)

नई दिल्ली: मेघालय पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से SI, कॉन्स्टेबल और फायरमैन समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पदों की संख्या -1015 पद
पद का नाम 
यूबी (UB) ब्रांच सब-इंस्पेक्टर - 1 पद
अन-आर्म्ड ब्रांच कॉन्स्टेबल - 268 पद
फायरमैन (पुरुष) - 37 पद
ड्राइवर - 25 पद
एमपीआरओ ऑपरेटर कांस्टेबल - 21 पद
आर्म्ड ब्रांच कॉन्स्टेबल - 368 पद
ड्राइवर कॉन्स्टेबल (पुरुष) - 13 पद
SF 10 AB सब-इंस्पेक्टर - 3 पद
सिग्नल ऑपरेटर - 5 पद
कमांडो कॉन्स्टेबल (पुरुष) - 98 पद
कमांडो कॉन्स्टेबल (महिला) - 41 पद
फॉलोअर (पुरुष) - 64 पद
फॉलोअर SF10 (पुरुष) - 10 पद

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2019 है। 

चयन प्रक्रिया 
उम्मीदवार का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होना जरूरी है। अनुयायियों के पद के लिए लिखित परीक्षा के स्थान पर ट्रेड टेस्ट आयोजित किया जाएगा।

आयु सीमा
यूबी (UB) ब्रांच सब-इंस्पेक्टर  / एबी ब्रांच सब-इंस्पेक्टर  - 21 से 27 वर्ष
अन-आर्म्ड ब्रांच कॉन्स्टेबल/ फायरमैन (पुरुष) / ड्राइवर / एमपीआरओ ऑपरेटर कांस्टेबल और सिग्नल ऑपरेटर - 18 से 21 वर्ष
आर्म्ड ब्रांच कॉन्स्टेबल  / बीएन कांस्टेबल / ड्राइवर कांस्टेबल (पुरुष) - 18 से 21 वर्ष
कमांडो कांस्टेबल (महिला / पुरुष) - 18 से 21 वर्ष
फॉलोअर -18 से 27 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता 
यूबी (UB) ब्रांच सब-इंस्पेक्टर  / एबी ब्रांच सब-इंस्पेक्टर- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की हो। 
अन-आर्म्ड ब्रांच कॉन्स्टेबल/ फायरमैन (पुरुष) / ड्राइवर / एमपीआरओ ऑपरेटर कांस्टेबल और सिग्नल ऑपरेटर - उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से 12 वीं पास की होनी चाहिए। 

आर्म्ड ब्रांच कॉन्स्टेबल  / बीएन कांस्टेबल / ड्राइवर कांस्टेबल (पुरुष)
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से 9 वीं पास की होनी चाहिए। 

कमांडो कांस्टेबल (महिला / पुरुष) 
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से 10 वीं पास की होनी चाहिए। 

फॉलोअर 
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से 5 वीं पास होना चाहिए। 

आवेदन शुल्क 
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 50 शुल्क देना होगा। 

ऐसे करें अप्लाई
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट megpolice.gov.in. पर अप्लाई कर सकते है।


 

Riya bawa

Advertising