स्क्रीनिंग व नियुक्ति में शिक्षण अनुभव मुद्दे पर आज की बैठक में वकालत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 02:01 PM (IST)

नई दिल्ली : यूजीसी रेगुलेशन 2018 के संशोधन और नियमन के लिए बनी डीयू की उच्च स्तरीय कमेटी की आज (मंगलवार) एक और महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। 

इस बैठक में कमेटी अपनी संस्तुतियों को अंतिम रूप दे सकती है, अंतिम होने के कारण इस बैठक का महत्व काफी अधिक है। इस बैठक में आम सहमति वाले विषयों को डीयू के ऑडिनेंश के रूप में बदलाव पर चर्चा होगी, जहां जरूरी होगा वहां संबंधित अधिनियमों में आवश्यक परिवर्तन और संशोधन किए जाएंगे ताकि उन्हें एसी और ईसी में पारित कर कार्यान्वित किया जा सके। कमेटी सदस्य प्रो.हंसराज सुमन, डॉ.रसाल सिंह और डॉ. गीता भट्टा ने एडहॉक शिक्षण अनुभव को स्क्रीनिंग और नियुक्ति में अधिक महत्व देने की वकालत की थी वे एक बार फिर इस मुद्दे को जोर शोर से उठाएंगे। प्रो. सुमन ने बताया है कि डीयू  में एक बड़ा समुदाय एडहॉक साथियों का बन गया है जो लंबे समय से असुरक्षा और अस्थिरता झेलते हुए विश्वविद्यालय की सेवा कर रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News