मेडिकल के छात्रों का भविष्य अधर में

Friday, Jun 15, 2018 - 10:22 AM (IST)

नई दिल्ली : एमबीबीएस के 150 छात्रों ने वीरवार को दिल्ली में निर्माण भवन के बाहर आरकेडीएफ कॉलेज, भोपाल की मान्यता रद्द हो जाने के बाद एक साल से अब तक उन्हें दूसरे स्कूल में स्थानांतरित नहीं किए जाने के मसले पर प्रदर्शन किया। 

छात्रों ने बताया कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी। हम सभी उस कॉलेज के छात्र हैं। सभी को नीट के बाद आरकेडीएफ में दाखिला मिला था। कॉलेज की मान्यता रद हो जाने के बाद 1 साल से सभी छात्र घर पर बैठे हैं  छात्रा स्माइली ने हमें बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने डीएमई को छात्रों के स्थानांतरण के लिए आदेश दिए थे। 

लेकिन उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। डीएमई ने जवाब में कहा कि 36 अतिरिक्त सीटें हैं जोकि भरी जा चुकी हैं। इसलिए डीएमई 150 छात्रों को दाखिला नहीं दे सकता। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि सरकार कोई स्कूल एलॉट कर दे जहां हम एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर सकें।

pooja

Advertising