नीट के आधार पर मिलेगा मेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश

Saturday, Jun 24, 2017 - 04:18 PM (IST)

चेन्नई : तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर ने आज कहा कि राज्य के कोटे के अंतर्गतग 85 प्रतिशत मेडिकल सीटें उन छात्रों के लिए निर्धारित की जाएंगी जिन्होंने राज्य बोर्ड से उच्चतर माध्यमिक शिक्षा हासिल की है और प्रवेश नीट के प्राप्तांक पर दिया जाएगा।  मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बताया कि 22 जून को सरकारी आदेश जारी किया गया था जिसमें राज्य बोर्ड से पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए 85 प्रतिशत तथा सीबीएससी या अन्य समकक्ष बोर्ड के पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए 15 प्रतिशत सीटें आवंटित करने की सूचना दी थी। उन्होंने कहा कि इस कदम का मकसद 4.2 लाख तमिलनाडु के छात्रों के हितों की रक्षा करना है जिनकी संख्या 12वीं कक्षा के कुल छात्रों का कम से कम 90 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि सीबीएससी से केवल 4,685 छात्र हैं। ऑल इंडिया काउंसलिंग के बाद मेडिकल काउंसलिंग 17 जुलाई को होगी। मुख्यमंत्री ने द्रमुक नेता दुराईमुरूगन थंगम तेनारासू और पोन्मुडी की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि सरकार तमिलनाडु के लंबित दो विधेयकों से जुडे पूरे मुद्दे को सावधानीपूर्वक देख रही है।   उन्होंने कहा कि अगर ये विधेयक मंजूर हो जाते हैं तो राज्य 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा करा सकेंगे।

Advertising