MCA में हुआ नया बदलाव, अब छात्रों को 3 नहीं 2 साल ही पढ़ना होगा ये कोर्स

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 03:03 PM (IST)

नई दिल्ली: इस साल मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन कोर्स में बड़ा बदलाव किया गया है। इस के तहत अब 3 के बजाए 2 साल ही पढ़ना होगा। नए शैक्षणिक सत्र से एमसीए (MCA) कार्यक्रम को नए पाठ्यक्रम की अवधि के अनुसार पढ़ाया जाएगा। कुछ समय पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की 545वीं बैठक में पाठ्यक्रम की अवधि को एक वर्ष कम करने का निर्णय लिया गया था।

PunjabKesari

ये छात्र कर सकते है आवेदन
जिन उम्मीदवारों ने बीसीए (BCA) बैचलर डिग्री इन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या  B.Sc./ B.Com./ B.A.कोर्स मैथेमेटिक्स के साथ पास किया है या फिर 10+2 में मैथेमेटिक्स पढ़ा है। इसके साथ ही जिन स्टूडेंट्स ने एग्जामिनेशन में कम से कम 55 फीसदी नंबर हासिल किए हैं वे MCA कोर्स में एडमिशन लेने के योग्य हैं।

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने संशोधित दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। यूजीसी की गाइडलाइन्स में सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स के लिए सितंबर तक परीक्षाएं आयोजित कराने के बारे में कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News