MCA  में है बेहतर करियर विकल्प , इन फील्ड्स में मिलेगी जॉब

punjabkesari.in Friday, May 04, 2018 - 06:43 PM (IST)

नई दिल्ली : हर व्यक्ति अपनी लाइफ में सक्सेस पाना चाहता हैं । इस लिए सबसे जरुरी है कि व्यक्ति सही समय पर सही डिसीजन ले। खासकर 12th के बाद हमने किस फील्ड में आगे जाना है यह काफी मायने रखता है। एेसे में अगर आप भी आईटी फील्ड में आगे  जाना चाहते है तो आपके लिए  MCA यानि मास्टर इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन एक बेहतर करियर विकल्प साबित हो सकता है।अच्छे इंस्टीट्यूट् से MCA करने वाले स्टूडेंट्स के लिए नौकरियों की कोई कमी नहीं है। ये जॉब्स प्राइवेट सॉफ्टवेयर कंपनियों से लेकर एकेडेमिक, रिसर्च और सरकारी सेक्टर में भी मिल सकते हैं। आइए जानते है कि एम.सी.ए के बाद -कहां और किस तरह के जॉब मिल सकते हैं

प्रोगामर 
एम.सी.ए के बाद सिस्टम प्रोग्रामर का जॉब आसानी से मिल जाता है। सिस्टम प्रोग्रामर कम्प्यूटर के एप्लीकेशन प्रोग्राम्स पर रिसर्च करने के बाद उसे डेवलप और एडॉप्ट करते हैं।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर 
एमसीए करने के बाद आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी बन सकते हैं। सॉफ्टवेयर इंजीनियर नए प्रोग्राम तैयार करते हैं।

सिस्टम एनालिस्ट 
ये आईटी की मदद से बिजनेस समस्याओं को सुलझाने के लिए काम करते हैं।  एम.सी.ए के बाद इस फील्ड में जॉब्स की भरमार है।

नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर 
कंपनी के नेटवर्क की प्लानिंग, मेंटेनेंस, हैंडलिंग और ट्रबल शूटिंग का काम एक नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर के जिम्मे होता है।  एम.सी.ए होल्डर के लिए ये जॉब आसानी से उपलब्ध हो जाता है।

वेब डिजाइनर 
एचटीएमएल, डीएचटीएमएल, फ्लैश, जावा स्क्रिप्ट आदि के इस्तेमाल के साथ वेबसाइट बनाने व डिजाइन करने का काम करते हैं।

इन कंपनियों में हैं अवसर
एमसीए के बाद आप सरकारी क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों के लिए अप्लाई तो कर ही सकते हैं, साथ ही साथ गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, इंफोसिस, सिस्को, एचसीएल, टीसीएस, विप्रो, आईबीएम, ओरेकल जैसी सॉफ्टवेयर कंपनियों और कंसल्टेंसी फर्म्स में भी जॉब हासिल कर सकते हैं।

ये हैं प्रमुख इंस्टीट्यूट्स 
चेन्नई इंस्टीट्यूट ऑफ मैथेमेटिकल साइंस आईआईटी रुड़की, 
पुणे यूनिवर्सिटी, जेएनयू, बिट्स पिलानी, 
दिल्ली यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, 
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, 
जामिया मिलिया इस्लामिया 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News