MBOSE 12th Result: जारी हुए 12वीं कक्षा के परिणाम, ऐसे करें चेक

Wednesday, May 08, 2019 - 10:55 AM (IST)

नई दिल्ली: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने आज 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। कक्षा 12वीं के (साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल) तीनों स्ट्रीम के परिणाम एक साथ घोषित किए गए हैं। जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। पिछले साल साइंस स्ट्रीम के रेगुलर छात्रों का पास पर्सेंटेज 76.76 फीसदी रहा, जबकि नॉन रेगुलर छात्रों का पास पर्सेंटेज 49.66 फीसदी रहा है।

आपको बता दें कि मेघालय बोर्ड की 12वीं कक्षा की परिक्षाएं 1 मार्च को शुरू होकर 25 मार्च को समाप्त हुई थीं। मेघालय बोर्ड की 12वीं परीक्षा में साल 2019 में 2,211 स्टूडेंट कॉमर्स के, 21,504 स्टूडेंट साइंस के,  3,650 साइंस के छात्र शामिल हुए। वहीं साल 2018 में मेघालय में 12वीं कक्षा के कुल छात्रों की तादाद 29,840 थी।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट www.mbose.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

Riya bawa

Advertising