एम.बी.बी.एस.-बी.डी.एस. कोर्सिज में दाखिला शुरू

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2017 - 12:00 PM (IST)

शिमला : प्रदेश में शुक्रवार से एम.बी.बी.एस. व बी.डी.एस. कोर्स सत्र 2017-18 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। नीट पास छात्र उक्त कोर्स के लिए विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सक ते हैं। आल इंडिया रैंकिंग के आधार पर ही विश्वविद्यालय आवेदन करने वाले छात्रों की मैरिट सूची तैयार करेगा। इसके बाद एम.बी.बी.एस. और बी.डी.एस. सीटों के लिए राज्य मैनेजमैंट कोटे के तहत सरकारी मैडीकल और डैंटल सहित निजी मैडीकल और डैंटल कॉलेजों में छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।

एच.पी.यू. इस दौरान उन्हीं अभ्यर्थियों को काऊंसलिंग के लिए बुलाएगा, जो आवेदन करेंगे। प्रदेश के छात्रों के अलावा एन.आर.आई. अभ्यॢथयों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के माइग्रेट और तिब्बतियन रिफ्यूजी छात्र जिन्होंने नीट यूजी-2017 परीक्षा उत्तीर्ण की है और जो प्रवेश के लिए प्रोस्पैक्टस में दी गई योग्यता को पूरा करते हैं, वे भी इन कोर्सों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News