विदेश में MBBS करने के इच्छुक छात्र पहले पास करें नीट

Monday, Feb 12, 2018 - 05:02 AM (IST)

नई दिल्ली: विदेशी यूनिवर्सिटी में एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों को अब जल्द नीट की परीक्षा पास करनी होगी क्योंकि सरकार उनके लिए यह परीक्षा अनिवार्य करने की योजना बना रही है ताकि सिर्फ सक्षम छात्र ही विदेशों के विश्वविद्यालयों में दाखिला ले सकें। 

वर्तमान में देश में किसी भी सरकारी या निजी मैडीकल कालेज में पढऩे के इच्छुक छात्रों को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) पास करनी होती है। यह परीक्षा वर्ष 2016 से अस्तित्व में आई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार प्रस्ताव अभी शुरूआती चरण में है।

Advertising