मैथ्स के इस सवाल ने लोगों को डाला चक्कर में, सोशल मीडिया पर आ रहे ये रिएक्शन

Thursday, Aug 01, 2019 - 03:11 PM (IST)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन मैथ यानी गण‍ित के ट्रिक वायरल होते रहते है। इंटरनेट पर लोग ज्यादातर इन सवालों को पसंद भी करते है लेकिन सोशल मीडिया पर एक सवाल ने लोगों को बहुत ज्यादा परेशान कर दिया है। इसके जवाब ने इंटरनेट को दो हिस्सों में बाट दिया है। 

पहली नजर में स्कूल का आसान सवाल नजर आता है लेकिन इसके जवाब ने लोगों को हैरान कर दिया है। ट्विटर यूजर ने लोगों से गणित का एक सवाल पूछा -इक्वेशन थी 8÷2(2+2)=?। यह सवाल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसको अब तक 12 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजारों कमेंट्स मिल चुके हैं। ज्यादातर लोगों ने इस सवाल को हल कर 16 या फिर 1 ही निकाला है। ट्विटर पर लोग एक जवाब नहीं ढूंढ पा रहे हैं, किसी का जवाब 16 निकल रहा है तो किसी का 1।  

अगर सब लोग बोडमास तरीके से देखते है तो इसका जवाब 16 ही निकलेगा लेकिन कुछ लोग पेमडास का प्रयोग करके निकाल रहे है तो इसका जवाब कुछ अलग ही आता है। गौरतलब है कि देश के कुछ हिस्सों में बोडमास के तरीके से गणित पढ़ाई जाती है तो कुछ हिस्सों में पेमडास से गणित पढ़ाई जाती है।  

क्या है BODMAS नियम
इस नियम के अनुसार ब्रैकेट, डिवीजन, मल्टीप्लाई, एडिशन और सब्सट्रैक्शन होता है।

 

Riya bawa

Advertising