MAT February 2020: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Saturday, Dec 28, 2019 - 04:49 PM (IST)

नई दिल्ली: मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट फरवरी 2020 में आयोजित किया जाएगा। एमएटी फरवरी 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। यह कम्प्यूटर आधारित परीक्षा है, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 26 जनवरी से कर सकते हैं जबकि एमएटी पेन-पेपर परीक्षा के लिए 9 फरवरी तक ऑनलाइन ही आवेदन करना है।

यह परीक्षा देश के तमाम बिजनेस स्कूल में एमबीए और अन्य पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए एमएटी परीक्षा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा साल में चार बार आयोजित की जाती है। गौरतलब है कि एमएटी स्कोर के आधार पर पोस्ट ग्रेजुएशन के अन्य पाठ्यक्रमों में भी दाखिला मिलता है।

आवेदन शुल्क 
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 1550 रुपये हैं वहीं जो उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में परीक्षा देना चाहते हैं उनको 2650 रुपये फीस देनी होगी।

ऐसे करें अप्लाई 
परीक्षा की विस्तृत जानकारी और अप्लाई करने के लिए ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट aima.in पर जाएं।
 

Riya bawa

Advertising