मार्कफैड मुहैया करवाएगा पौष्टिक मिड-डे मील

Thursday, Nov 15, 2018 - 11:08 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के स्कूलों में अब मार्कफैड बच्चों को मिड -डे मील योजना के अन्तर्गत क्वालिटी भोजन मुहैया करवाएगा।  पंजाब राज्य खाद्य आयोग ने इस मामले में मार्कफैड के साथ तालमेल किया है। 


शुरूआती दौर में यह योजना पायलट स्कीम के तहत शुरू की जायेगी। यह जानकारी पंजाब राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन डी.पी. रैड्डी ने आज यहां दी । उन्होंने कहा कि यदि यह तजुर्बा सफल रहा तो इसे प्रदेश भर में लागू किया जायेगा।  प्रवक्ता ने बताया कि श्री रैड्डी की अध्यक्षता मेें एन.एफ.एस.ए. एक्ट के 2013 तहत चल रही मिड-डे मील योजना की बैठक हुई जिसमें शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि इस योजना पर 60 प्रतिशत हिस्सा केंद्र और 40 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार देती है। इस योजना तहत राज्य के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल के पहली से पांचवी तक के बच्चों को मिड-डे मील दिया जाता है।   

pooja

Advertising