मार्च तक खत्म हो जाएं बोर्ड एग्जाम, सीबीएसई कर रहा विचार

Monday, Jun 03, 2019 - 11:31 AM (IST)

नई दिल्ली: जेईई मेन्स और नीट की तैयारी को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आगामी सत्र से मुख्य विषयों की परीक्षा फरवरी महीना और मार्च के पहले पखवाड़े तक पूरी करने का विचार कर रहा है। सीबीएसई बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार अगर ऐसा होता है तो डीयू एडमिशन, जेईई मेन्स और नीट की तैयारी के लिए छात्रों को अधिक समय मिल सकेगा। बोर्ड अगर ये फैसला करता है तो 12वीं में विज्ञान और वाणिज्य संकाय के मुख्य विषयों की परीक्षाएं फरवरी में ही खत्म हो जाएंगी। मार्च के आधे पखवाड़े तक परीक्षाएं संपन्न कराई जा सकती हैं। 

इस फैसले से न सिर्फ आने वाले छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरा समय मिलेगा बल्कि वह अपने पसंदीदा कॉलेज की दाखिला प्रक्रिया में भी शामिल हो पाएंगे। इस कारण परीक्षाओं को एक महीने पहले खत्म करने पर सीबीएसई बोर्ड गंभीरता से विचार कर रहा है। साल 2019 में सीबीएसई ने वोकेशनल और स्किल विषयों की परीक्षा ले ली थी। पहले 12वीं फिर 10वीं के वोकेशनल विषयों की परीक्षा ली गई जिसके बाद मुख्य विषयों की परीक्षाएं मार्च में ली गईं जो कि अप्रैल के पहले हफ्ते तक पहुंची। 
 

bharti

Advertising