Manipur PSC: परीक्षा की आंसर-की और परिणाम हुआ जारी, जल्द करें चेक

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2019 - 11:44 AM (IST)

नई दिल्ली: मणिपुर लोक सेवा आयोग की ओर से अनुभाग अधिकारी पदों के लिए परिणाम और अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट और आंंसर-की चेक कर सकते है। अब उन सभी उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है जो रिजल्ट और उत्तर कुंजी का इंतजार कर रहे थे और वे परिणाम और अंतिम उत्तर कुंजी को मणिपुर PSC की आधिकारिक वेबसाइट mpscmanipur.gov.in  से देख सकते हैं।

Image result for answer key

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया गया है। बता दें कि इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 24 फरवरी से 18 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी। आयोग ने अनुभाग अधिकारी पदों की परीक्षा के लिए अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी कर दी है। आयोग ने इस संबंध में आपत्तियां भी मांग की थी और अब उसने अंतिम उत्तर कुंजी जारी की हैं। उम्मीदवार उत्तर कुंजी को देख सकते हैं जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। गौरतलब है कि आयोग ने मणिपुर लोक सेवा आयोग ने अनुभाग अधिकारी पदों की 376 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे।

ऐसे करें चेक 
सबसे पहले स्टूडेंट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट mpscmanipur.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
डाउनलोड आंसर की पर क्लिक करें
आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News