मणिपुर बोर्ड ने रद्द की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, कोविड-19 के चलते लिया फैसला

Wednesday, Jun 16, 2021 - 09:23 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- मणिपुर सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राज्य के सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा बुधवार को की। काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन मणिपुर (सीओएचएसईएम) और बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीओएसईएम) ने इस संबंध में अलग-अलग घोषणाएं कीं।

बीओएसईएम ने एक बयान में कहा, ‘कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न अनिश्चित परिस्थितियों और विभिन्न पक्षों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर अधिसूचित किया जाता है कि... 2021 की बोर्ड परीक्षाएं रद्द की जाती हैं।’

अलग बयान में सीओएचईएम ने कहा, ‘उच्चतर माध्यमिक और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द की जाती हैं।’ गौरतलब है कि सीबीएसई और सीआईएससीई पहले ही बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर चुकी हैं। केंडरी एजुकेशन (बीओएसईएम) ने इस संबंध में अलग-अलग घोषणाएं कीं।

rajesh kumar

Advertising