इन तरीकों से बनाएं बिजनेस मीटिंग को सफल

Monday, Oct 02, 2017 - 01:28 PM (IST)

नई दिल्ली : काम को लेकर अक्सर कई बार हमें बिजनेस मीटिंग्स में शामिल होना पड़ता है। लेकिन कई बार मीटिंग्स लम्बी हो जाती है और लोग बोर हो जाते है ।अधिकतर लोगो का मानना है कि मीटिंग, कंपनी के आयोजन में कोई लाभ नहीं होता है। बल्कि इससे हमारा समय ख़राब होता है, काम भी पीछे छूट जाता है। एेसे में अगर आप भी अपनी बिजनेस मीटिंग्स को सफल बनाना चाहते है तो आइए जानते है कि आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए 

बड़ी-बड़ी बाते करने से दूर रहे 
अक्सर बॉस या मैनेजर बिज़नेस मीटिंग्स में ऐसी बड़ी-बड़ी बाते कर देते है, जो केवल एक कल्पना मात्र तक सीमित रहती है। जिनका जमीनी रूप से जुड़ा होना पूरा होना न के बराबर होता है। ऐसी बातो से कर्मचारियों का मीटिंग के प्रति लगाव ख़त्म होते जाता है। क्योंकि किसी मैनेजर से ज्यादा जमीनी हालात की स्थिति कर्मचारियों को ज्ञात रहती है। अतः आप अपनी वाणी पर संयम बनाएं रखे, मीटिंग में कभी भी कोई ऐसी बात न करें, जिसका पूरा होना असंभव जैसा हो। 

टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग करें
वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी के उपयोग से प्रेजेंटेशन बहुत आसानी से दिया जा सकता है, साथ ही इसे काफी असरदार भी बनाया जा सकता है। अगर आप चाहते हैं कि कर्मचारियों का मीटिंग में लगाव बना रहे, तो इसके लिए आपको टेक्नॉलजी का भरपूर उपयोग करना चाहिए। इसके लिए आप सही टूल्स का चयन कर सकते हैं। फोटो या फिर वीडियो के माध्यम से मीटिंग को मजेदार बनाया जा सकता है।

लक्ष्य हो क्लियर 
लोगों का बिज़नेस मीटिंग में मन न लगना इससे दूर भागने की सबसे बड़ी वजह यह भी है कि वो इसे पॉइंटलेस बेकार मानते है। एेसे में बिज़नेस मीटिंग की प्लानिंग से पूर्व अपना एक लक्ष्य तय करें।अगर मीटिंग का मकसद साफ़ नहीं होगा तो किसी को भी, इसमें रुचि नहीं होगी। अतः आप मीटिंग में शामिल होने वाले लोगों को पहले से अपने गोल के बारे में बता सकते हैं, ताकि उन्हें विजन समझने में आसानी हो।

Advertising