यूजीसी खाली पदों भरने के लिए रोडमैप बनाये:निशंक

Friday, Jun 14, 2019 - 02:02 PM (IST)

नई दिल्ली : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्रीय विश्विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को एक रोडमैप का खाका तैयार करने का निर्देश दिया है। डॉ निशंक ने केंद्रीय विश्विद्यालयों के कुलपतियों की समीक्षा बैठक में यह बात कही। उन्होंने विश्विद्यालयों के आधारभूत ढांचे और बुनियादी सुविधाओं तथा आवश्यकताओं की भी समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि यह चिंता की बात है कि इन विश्विद्यालयों में पद रिक्त है इसलिए यूजीसी को इन्हें भरने के लिए एक खाका तैयार करना चाहिए। उन्होंने इन विश्विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाये जाने के लिए हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने इन विश्विद्यालयों को विश्व रैंकिंग प्राप्त करने के लिए एक रोडमैप तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षा को रोजगारपरक बनाने की अधिक जरूरत है और विश्विद्यालयों को इस पर ध्यान देना चाहिए। 
 

bharti

Advertising