IBPS RRB Clerk Main Result 2021: मेन परीक्षा के परिणाम हुए जारी, ऐसे करें चेक

Monday, Mar 01, 2021 - 04:50 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने आरआरबी क्लर्क (ऑफिस असिस्टेंट) मेन परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर परिणाम जारी किए गए हैं। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की ममद से परिणाम देख सकते हैं। आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी, 2021 को किया गया था। भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑफिसअसिस्टेंट के कुल 4,624 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 01 जुलाई 2020 को शुरू हुई थी। उम्मीदवारों की प्रीलिम्स परीक्षा 24 अगस्त से 29 के अगस्त के बीच आयोजित की गई थी। वहीं प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए मेन परीक्षा का आयोजन किया गया था। अब इसके रिजल्ट के लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी हुए हैं। 

ऐसे चेक करें परिणाम
आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर जाएं।
होमपेज पर सीआरपी आरआरबी लिंक पर क्लिक करें।
अब ‘IBPS RRB Clerk Main Result 2021’ के लिंक पर क्लिक करें।
अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट करें।
परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसे डाउनलोड कर लें।

rajesh kumar

Advertising