Maharashtra Result: शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी, लिंक से करें चेक

Friday, Aug 07, 2020 - 11:51 AM (IST)

नई दिल्ली- महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ऑफ एग्जामिनेशन की ओर से महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा  का रिजल्ट जारी कर दिया है। बता देें कि इस बार पेपर 1 और पेपर 2 के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। यह परीक्षा जनवरी 2020 में आयोजित की गई थी।  जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है।   

पेपर 1-2 का रिजल्ट
पेपर 1 की परीक्षा- कक्षा 1 से 6 तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं 
पेपर 2 की परीक्षा- कक्षा 6 - 8 को पढ़ाने वालों के लिए।

यदि उम्मीदवार परिणामों से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो अपनी शिकायतों के लिए वेबसाइट पर दिए लिंक पर जा सकते हैं जो 15 अगस्त, 2020 तक सक्रिय है। इस साल महाराष्ट्र राज्य परीक्षा बोर्ड द्वारा MAHA TET परिणाम प्रोविजनल लेवल पर जारी किया गया है। इसके बाद एक और बार परिणाम घोषित होगा। 

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट mahatet.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising