Maharashtra SSC, HSC 2020: फाइनल टाइम टेबल हुआ जारी, जल्द करें चेक

Wednesday, Nov 20, 2019 - 11:18 AM (IST)

नई दिल्ली: महाराष्‍ट्र स्‍टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं का टाइमटेबल जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि महाराष्‍ट्र एसएससी 2020 परीक्षा 3 मार्च 2020 से शुरू होगी और 23 मार्च तक जारी रहेगी। वहीं 12वीं परीक्षा 18 फरवरी 2020 से शुरू होगी और 18 मार्च 2020 तक चलेगी। 

10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी। 12वीं परीक्षा के लिये सुबह की शिफ्ट में परीक्षा होगी, मॉर्निंग शिफ्ट परीक्षा सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक होगी, दोपहर की शिफ्ट 3:00 बजे से 6:00 बजे तक होगी। फाइनल टाइम टेबल में कोई भी नया बदलाव नहीं किया गया है। हर साल फरवरी मार्च में आयोजित होने वाली महाराष्‍ट्र बोर्ड की इन दोनों परीक्षाओं में करीब 30 लाख छात्र शामिल होते हैं। 

ऐसे करें चेक 
परीक्षा का पूरा टाइम-टेबल स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाकर चेक कर सकते है। 


 

Riya bawa

Advertising