महाराष्ट्र सरकार ने छात्रों के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए कहा

Tuesday, May 09, 2017 - 02:27 PM (IST)

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने पशु चिकित्सा और मत्स्य विज्ञान विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले शिक्षण संस्थानों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि 18 वर्ष की आयु वाले सभी विद्यार्थियों का मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया जाये। राज्य के कृषि, पशुपालन, डेयरी उद्योग और मत्स्य विभाग ने पांच मई को इस आशय से एक शासकीय संकल्प जारी किया था। शासकीय संकल्प के अनुसार, सभी विद्यार्थियों को लिखित रूप में एक शपथ पत्र देना होगा कि वे 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर या जिन्होंने अकादमिक वर्ष एक जनवरी तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवायेंगे। निर्वाचन आयोग ने सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि युवा मतदाताओं का नाम दर्ज करने के लिए एक जुलाई से 31 जुलाई के बीच कम से कम दो दिन तक सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थानों और व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थानों में विशेष शिविर आयोजित किए जाए।   इस वर्ष चुनाव आयोग के महीने भर तक चलने वाले विशेष अभियान का विषय ‘कोई भी मतदाता ना छूटे’ है।  विशेष अभियान के दौरान 18 से 19 वर्ष की आयु वालों को प्राथमिकता दी जायेगी जिनका नाम अब भी मतदाता के रूप में दर्ज नहीं है।   पांच जनवरी 2017 तक राज्य में कुल पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 8.34 करोड़ है। 

Advertising