Maharashtra CET 2020: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, लिंक से चेक करें शेडयूल

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 12:46 PM (IST)

नई दिल्ली : महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) सेल की ओर से विभिन्न परीक्षाओं की ऑनलाइन आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। बता दें सेल ने यह फैसला देश भर में फैली महामारी कोरोना वायरस की वजह से लिया है। इस संबंध में सेल ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। 

लॉकडाउन के चलते कुछ परीक्षाओं के आवेदन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। जिन परीक्षाओं की तारीखें आगे बढ़ाई गई हैं। स्टूडेंट्स ऑफशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। 

देखे एग्जाम शेडयूल 
-एमएएच बीपीईएड 2020 के लिए अब उम्मीदवार 11 मई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं एमएएच बीएड और एमएड इंट्रीगेटेड कोर्स के लिए अब कैंड्डीटे्स 12 मई 2020 तक फॉर्म भर सकते हैं। 

-वहीं एमएएच बीए, बीएससी, बीएड कोर्स के लिए कैंड्डीटे्स 20 अप्रैल 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है वहीं कुछ परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। जिन परीक्षाओं को हाल-फिलहाल टाला गया है, उनमें जेईई मेन्स, नीट समेत कई प्रोफेशनल परीक्षाए हैं।

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स ऑफशियल वेबसाइट http://cetcell.mahacet.org  पर नोटिफिकेशन और अधिक जानकारी चेक कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News