Maharashtra Board 2019: आज नहीं जारी होगा महाराष्‍ट्र बोर्ड 10वीं का परिणाम

Thursday, Jun 06, 2019 - 03:29 PM (IST)

नई दिल्ली: महाराष्‍ट्र स्‍टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से SSC का परिणाम आज जारी नहीं होगा। जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। मीडिया सुत्रों के मुताबिक इस बार परीक्षा का परिणाम 6 जून को जारी किए जाना था। लेकिन महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से परिणाम की तारीख और समय को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है।

इस साल 17 लाख से ज्‍यादा छात्रों ने महाराष्‍ट्र SSC परीक्षा में भाग लिया था, जो मार्च में आयोजित हुआ था। बता दें कि ये परीक्षाएं 1 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित की गई थीं। गौरतलब यह है कि पिछले साल यानि 2018 में 16,28,613 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें से 14,56,203 छात्र पास हुए थे। पिछले साल 96 फीसदी पास प्रतिशत के साथ कोंकण जिला का प्रदर्शन सबसे अच्‍छा रहा था।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की बोर्ड की वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

 

 

 


 

 

Riya bawa

Advertising