Maharashtra SSC Result 2021: महाराष्‍ट्र बोर्ड 10वीं का परिणाम जारी, 99.95 फीसदी छात्र पास

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 01:00 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- महाराष्‍ट्र बोर्ड 10वीं के 15 लाख छात्रों का इंतजार खत्‍म हुआ हो गया है। दरअसल महाराष्‍ट्र बोर्ड ने आज कक्षा 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर देख सकते हैं। रिजल्‍ट चेक करने का लिंक दोपहर 1 बजे से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव हो जाएगा।

बोर्ड ने घोषित किया रिजल्‍ट
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन के अध्यक्ष दिनकर पाटिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में SSC परिणाम 2021 के नतीजों की घोषणा की। बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि वैकल्पिक मूल्यांकन में, 22384 स्कूलों ने इस वर्ष 100% उत्तीर्ण दर्ज किया है। और छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.95% है। लड़कियों में 99.96% छात्र उत्तीर्ण हुए, लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.94% है।

957 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए
इस साल कुल 957 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। जारी रिजल्‍ट के अनुसार, कक्षा 10 परीक्षा में 99.95 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। कोंकण ने एक बार फिर 100% परिणाम दर्ज किया है। सबसे कम पास प्रतिशत वाला जिला नागपुर है। जिसने 99.84% पास प्रतिशत दर्ज किया है। 

नौ स्कूलों में एक भी छात्र पास नहीं
मुंबई के दो और नागपुर के चार स्कूलों सहित नौ स्कूलों में, एक भी छात्र महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा 2021 में पास अंक हासिल नहीं कर सका। SSC के परिणाम इस वर्ष कक्षा 9 के प्रदर्शन के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों के लिए तैयार किए गए हैं।

SMS से चेक करें परिणाम
छात्रों को SMS के माध्यम से महाराष्‍ट्र एसएससी रिजल्‍ट प्राप्‍त करने की सुविधा दी गई है। इसके लिये छात्रों को MHSSC<space>SEAT NO लिखें और 57766 पर भेज दें। एसएमएस भेजने के कुछ ही पलों में परिणाम दिखाई देगा। 

4922 विद्यार्थियों का जारी नहीं हुआ रिजल्ट
अध्यक्ष दिनकर पाटिल ने बताया कि 4922 छात्रों का परिणाम आरक्षित किया गया है क्योंकि अधिकांश छात्र आरक्षित हैं। कई मामलों में, छात्रों का डेटा प्राप्त नहीं हुआ है क्योंकि ये छात्र पुनरावर्तक हैं।

इन वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं रिजल्‍ट
result.mh-ssc.ac.in
mahahsscboard.in
examresults.net

Maharashtra SSC Board Result 2021- ऐसे चेक करें परिणाम

  • ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर कक्षा 10वीं के परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी सबमिट करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा। इसे डाउनलोड कर लें। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News